DSPMU का दूसरा दीक्षांत समारोह : राज्यपाल संतोष गंगवार ने यूजी-पीजी के कुल 183 टॉपरों को दिया गोल्ड मेडल
Edited By:
|
Updated :07 Feb, 2025, 02:37 PM(IST)
Reported By:
रांची : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) का दूसरा दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. डॉक्टर रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान में आयोजित समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. विवि के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया. समारोह में यूजी-पीजी के कुल 183 टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. इनमें 58 प्रतिशत छात्राएं हैं.
DSPMU के दूसरे दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स (सेशन 2020-23 व 2021-24) और पीजी (सेशन 2021-23 व 2022-24) के पास आउट कुल 8397 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई.