ड्रोन ने पकड़ ली बालू की चोरी : मौके पर अधिकारियों को देख माफिया हुए उड़न छू, अभियान तेज

Edited By:  |
dron ne pakad li balu ki chori dron ne pakad li balu ki chori

नवादा : खबर है नवादा से जहां ड्रोन ने अवैध बालू खनन करने वालों के नाक में दम कर रखा है। जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन ,भंडारण व परिवहन जिले में अभियान तेज कर दिया है। लगातार हो रही छापेमारी से माफियाओं के बीच हड़कंप मचा है।

DM उदिता सिंह के निर्देश पर खनन पदाधिकारी के द्वारा बालू के अवैध खनन, भंडारण का पता ड्रोन के माध्यम से लगाया जा रहा है। आज जिले के कई बालू घाट पर ड्रोन के माध्यम से अवैध उत्खनन कर रहे है तीन बालू लदी ट्रैक्टर , और तीन बालू लदी टैक्टर की डाला समेत एक बाइक को पुलिस ने जप्त किया है। वहीं माफिया और चालक नदी से फरार हो गए।

जिलाधिकारी उदिता सिंह ने जिला खनन पदाधिकारी को कहा कि अवैध रूप से खनन संबंधी सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रहीं हैं। अवैध खनन को हर हाल में रोकना है। इलाके में लगातार छापेमारी करते रहने का निर्देश भी DM ने दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों का यह दायित्व है।

सन्नी भगत की रिपोर्ट


Copy