पटना के मरीन ड्राइव को लेकर बड़ा ऐलान : पर्यटकों के लिए डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत

Edited By:  |
 Double decker bus service started for tourists  Double decker bus service started for tourists

पटना:-पटना मरीन ड्राइव आने वाले लोगों को पर्यटन विभाग एक नई सौगात देने जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों को अब डबल डेकर बस से घूमने का मौका मिलेगा। लगभग15किलोमीटर का सफर पर्यटकों को गंगा के किनारे डबल डेकर बस से परिभ्रमण कराया जाएगा.इसकी शुरुआत जेपी गंगापथ गोलम्बर सेहोगी जो सभ्यता द्वार,दरभंगा हाउस,गांधी घाट,महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर एवं कंगन घाट इन जगहों का परिदर्शन कराया जाएगा।40सीट वाली बस में20सीट ऊपरी खुल्ले तल्ल में एवं20सीट वतानुकूलित निचले तल्ल मेपर्यटक हेतु निर्माण की गई है। बस में एक गाइड की भी व्यवस्था होगी. इस बस का किराया प्रति व्यक्ति₹100प्रति ट्रिप दोनों साइड और₹50प्रति ट्रिप एक साइड निर्धारित की गई है


इस दौरान पर्यटन मंत्री डॉ राजू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर के बस को रवाना किया। वहीं डॉक्टर राजू सिंह ने कहा कि बिहार में विभिन्न विभागों की तरफ से अलग-अलग क्रिएटिव काम किया जा रहे हैं जिसमें पर्यटन विभाग के तरफ से अब पटना में खास करके पटना के लोगों को अब डबल डेकर बस से गंगा का सफर तय कर सकेंगे। गंगा आरती भी शुरू हो चुकी है और अब यह जो बस है वह जेपी गंगा पथ से कंगन घाट तक चलाई जाएगी।



पटनासेअंकित कुमारसिंहकी रिपोर्ट