CRIME NEWS : छपरा में नहीं थम रहा है दलालों का दबदबा, मरीज को जबरन निजी अस्पतालों में कराते है भरती

Edited By:  |
The dominance of brokers is not stopping in Chhapra, patients are forcibly admitted to private hospitals The dominance of brokers is not stopping in Chhapra, patients are forcibly admitted to private hospitals

छपरा:- छपरा सदर अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस और दलालों के गठजोड़ का मामला एक बार फिर उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि मकेर से जमीनी विवाद में घायल होकर आई एक महिला,जिसका हाथ टूट गया था,उसे सदर अस्पताल लाया गया। इसी दौरान दलाल सक्रिय हो गए और मरीज को जबरन प्राइवेट अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे।

प्राइवेट एंबुलेंस में महिला को बैठाकर ले जाया जा रहा था कि तभी संयोगवश सिविल सर्जन वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाकर एंबुलेंस की जांच शुरू की। पूछताछ होते ही एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। सिविल सर्जन ने तत्काल नगर थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को जब्त कर लिया। इस घटना ने सदर अस्पताल में दलालों के बढ़ते दबदबे और मरीजों को जबरन प्राइवेट अस्पताल भेजे जाने की हकीकत को एक बार फिर सामने ला दिया है।