डोरंडा बाजार में चला प्रशासन का बुलडोजर : G-20 के प्रस्तावित बैठक को लेकर फुटपाथ किनारे लगे अस्थाई दुकानों को हटाया गया

Edited By:  |
Reported By:
doranda baajaar mai chala prashasan ka buldojar  doranda baajaar mai chala prashasan ka buldojar

रांची : G-20 के प्रस्तावित बैठक को लेकर राजधानी रांची को सजाने संवारने का काम चल रहा है. इसको लेकर फुटपाथ किनारे लगे अस्थाई दुकानों को हटाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज डोरंडा बाजार से अतिक्रमण को हटाया गया.


हालांकि दुकानदारों का कहना था कि नगर निगम द्वारा बिना किसी नोटिस के हटाया जा रहा है. वहीं यहां दुकान लगाने के लिए नगर निगम ने खुद लाइसेंस जारी किया है. वहीं दुकान हटाने पहुंचे नगर निगम इंफोर्समेंट अधिकारी का कहना है कि दुकानें स्थाई तौर पर नहीं हटाई जा रही है. बल्कि अस्थाई निर्माण हटाया जा रहा है ताकि पीछे की दीवारों पर झारखंड की संस्कृति से जुड़े उकेरी जायेगी.


गौरतलब है कि 2 और 3 मार्च को जी-20 की बैठक रांची में होनी है. बैठक में विभिन्न देशों के 1 सौ से अधिक डेलिगेट्स शामिल होने के लिए आ रहे हैं.


Copy