डॉक्टरों ने दिया पूर्णिया प्रशासन को चुनौती : बोले- 24 घंटे में आरोपियों को करें गिरफ्तार, वरना करेंगे कार्य बहिष्कार
पूर्णिया : खबर है पूर्णिया से जहां जिले के भवानीपुर सी.एच.सी. अस्पताल में डा. राजनयन सिन्हा पर हुए जानलेवा हमले का आई. एम.ए. बिहार ने घोर भर्त्तसना की है। साथ ही कहा कि घटना के विडियों में दिखाई दे रहे सभी अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी कर जेल भेजने एवं सी.आर.पी.सी. की विभिन्न धाराओं के साथ बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा कानून 2011 के अन्तर्गत कार्रवाई की माँग सरकार से की है।
डॉक्टरों ने कहा कि आई.एम.ए. बिहार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ होने तक भवानीपुर सी.एच. सी. अस्पताल के चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार के निर्णय का समर्थन करता है। 24 घंटे के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पुर्णिया के चिकित्सकों के द्वारा लिये गये प्रत्येक निर्णय को आई.एम.ए. बिहार समर्थन देगा ।
आई.एम.ए. बिहार सरकार से लगातार माँग कर रहा है कि अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करें। इसके लिए पर्याप्त सुरक्षाबल गठित हो एवं राज्य में चिकित्सकों के सुरक्षा कानून में इपिडेमिक डिजीज एक्ट के प्रावधानों को अर्न्तनिहित करते हुए दंड के प्रावधानों को 10 वर्ष तक की कारावास किया जाय । राज्य सरकार इस बिंदु पर आई.एम.ए. बिहार से तुरंत वार्त्ता करें अन्यथा चिकित्सकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आई.एम.ए. बिहार राज्यव्यापी कठोर निर्णय लेने को बाध्य होगा।