दो थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड : सारण SP ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू कारोबार में संलिप्तता उजागर
CHAPRA :बड़ी खबर सामने आ रही है। सारण एसपी ने दो थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित किए गये पुलिस पदाधिकारियों में एक पर जहां अवैध बालू कारोबार में संलिप्तता का आरोप लगा है वहीं अन्य पदाधिकारियों को लापरवाही का आरोप है।
सारण एसपी संतोष कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस पदाधिकारी और एक चौकीदार को निलंबित कर दिया है। एसपी ने अवैध बालू कारोबार में संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में अवतारनगर थानाध्यक्ष अजय कुमार को सस्पेंड किया है। वहीं इसी थाने के चौकीदार मनोज साह को भी इसी आरोप में निलंबित किया गया है।
वहीं एसपी ने दरियापुर थानाध्यक्ष देवानंद कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है। वहीं दरियापुर थाना के औचक निरीक्षण के दौरान ओडी पदाधिकारी एसआई शिशुपाल सिंह और थाना लेखक एसआई रामइकबाल यादव को भी लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।
छपरा से जाकिर अली की रिपोर्ट ...