दो अलग-अलग मामले का उद्भेदन : बुलेट बाइक की चोरी और चेटर में महिला हत्या के दो अलग-अलग मामले में 3 गिरफ्तार

Edited By:  |
do alag alag mamle ka udbhedan do alag alag mamle ka udbhedan

गुमला: खबर है गुमला जिले की जहां पुलिस ने शहर के सिसई रोड पोद्धर धर्मशाला के पास बुलेट बाइक की चोरी और चेटर में रानी उरांइन नामक महिला की हत्या के दो अलग-अलग मामले का उद्भेदन कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

सोमवार शाम गुमला थाना परिसर में पुलिस ने प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन कर तीनों अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया. मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि19मार्च को पोद्धर धर्मशाला के निकट एक बुलेट मोटरसाइकिल जिसका नंबरJH07F 6294चोरी हो गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया. अनुसंधान के क्रम में बुलेट शोरुम गुमला में कार्यरत गोलू कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया जिसने बाइक चोरी की घटना को कबूला है. साथ ही अपने एक अन्य सहयोगी मुरली बगीचा निवासी प्रशांत कुमार का नाम बतलाया. उन्होंने बताया कि2बुलेट बाइक चोरी की हैजिसे छुपाकर रखा गया है. पुलिस ने दोनों बाइक को बरामद कर लिया है और गोलू कुमार और प्रशांत कुमार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

वहींएक अन्य मामले में चेटर में हुए रानी उरांइन नामक महिला हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने चेटर निवासी सुनील उरांव को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त खून लगा लाठी भी बरामद किया है. थाना प्रभारी ने कहा कि बेरहमी से लाठी से पीटकर महिला की हत्या की गई थी. वहींछापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा एसआई विमल कुमार,सुदामा राम,मोहम्मद मुजम्मिल,आशिष भगत,विवेक चौधरी,बबलू बेसरा,इमानुएल कोनगाड़ी सहित पुलिस के जवान शामिल थे.