DM साहब के निर्देश की उड़ी धज्जियां : स्कूल में लगे बार बालाओं के ठुमके, पूरी रात सजी महफ़िल

Edited By:  |
Reported By:
DM sahab ke nirdesdh ki udi dhajjiyan DM sahab ke nirdesdh ki udi dhajjiyan

गोपालगंज : कुछ दिनों पहले ही अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़के आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया था। इसी दौरान इलाके में DM के निर्देश की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान ही शिक्षा के मंदिर में बार-बालाओं ने अश्लील डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला गोपालगंज के नगर थाना इलाके का है जहां एस.एस. बालिका विद्यालय में पूरी रात बार बालाओं का ठुमका लगा। जानकारी मिल रही है कि 21 जून की रात सीवान से नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर रोड में बारात आई थी। सरकारी स्‍कूल में बारातियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्‍ट्रा का आयोजन किया गया। भोजपुरी गाने पर नर्तकियां डांस करती रहीं और वहां मौजूद लोग उन पर पैसे लुटाते रहे। यह सब तब हो रहा था, जब जिले में धारा 144 लागू थी। कानून को ताक पर रखकर स्‍कूल में नर्तकियों का डांस चलता रहा और स्‍थानीय नगर थाने की पुलिस को भनक तक नहीं लग पायी।

वहीँ वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि धारा 144 लगे होने के बावजूद प्रशासन ने ऑर्केस्‍ट्रा पार्टी के कार्यक्रम को अनुमति कैसे दे दी और अगर नहीं तो कैसे पुलिस को इसकी जानकारी नहीं लगी। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।