महाबोधि संस्कृति केंद्र का DM ने किया निरीक्षण : संप हाउस की क्षमता बढ़ाने का दिया निर्देश, कहा : नाला निर्माण में लाएं तेजी


GAYA :बीते दिनों अत्यधिक तेज बारिश होने से महाबोधि संस्कृति केंद्र, बोधगया के परिसर में पानी प्रवेश कर गया था, जिसके कुछ घंटों के तुरंत बाद ही पानी निकासी करवा दिया गया था। इस संबंध में डीएम गया डॉ. त्यागराजन एसएम आज महाबोधि संस्कृति केंद्र पहुंच कर कैंपस के इंटरनल व्यवस्था और बाहरी एरिया के नालों की व्यवस्था और वर्तमान स्थिति को घूम-घूम कर विस्तार से देखा।
उन्होंने संप हाउस की क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया और नाला का पैच जहां पर अभी कच्चा है, उन छुटे हुए पैच को तेजी से पक्कीकरण करवाने का निर्देश दिया।। नाले की स्लोप की जांच करवाने और उसे तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया। डीएम ने महाबोधि संस्कृति केंद्र के पूरे परिसर, पुराना प्रखंड कार्यालय के समीप से निकलने वाले नाले और पीछे के रास्ते से होते हुए मेटा बुद्धा/ फुजिया ग्रीन होटल तक पैदल नाला का निरीक्षण किया। उसके पश्चात अमवा पाइन का भी निरीक्षण किया है।
निरीक्षण के क्रम में नाला के ऊपर बने अतिक्रमण को तुरंत हटवाने को कहा है। तेज वर्षा के कारण नालों में जाम की स्थिति नहीं बने, इसके लिए पुनः नालों की सफाई का निरीक्षण करने को कहा। साथ ही जहां भी नाला बंद रहने की स्थिति रहे, उसे साफ करवाने को कहा है।
बांग्लादेशी मोनास्ट्री के समीप पुल निर्माण निगम विभाग द्वारा सड़क और नाला का निर्माण करवाया जा रहा है, जो काफी धीमा है। डीएम ने अपर समाहर्ता आपदा को निर्देश दिया कि कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया और पुल निर्माण के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नाली निर्माण में आने वाली समस्याओं को समाधान करवाते हुए नाला का निर्माण तेजी से करवाएं।
(बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट)