दिनदहाड़े लूट : बाइकसवार 2 अपराधियों ने ऑटो सवार एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये छिनकर हुआ फरार
Edited By:
|
Updated :17 Aug, 2022, 01:56 PM(IST)
देवघर: इस वक्त की बड़ी खबर देवघर से जहां जसीडीह थाना क्षेत्र के जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के पास बाइकसवार 2 बदमाशों ने ऑटो सवार एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये लूटकर हुआ फरार. घटना की सूचना जसीडीह थाने को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर अपराधियों की धर पकड़ में जुट चुकी है.
मामले में पीड़ित ने बताया कि वह जसीडीह एसबीआई ब्रांच से एक लाख की निकासी कर ऑटो से देवघर जा रहा था तभी संत फ्रांसिस स्कूल और पेट्रोल पंप के बीच बाइक से दो व्यक्ति अचानक ऑटो के पास सटा और मेरे हाथ में रखा काला बैग को छीन कर फरार हो गया.
घटना की सूचना जसीडीह थाने को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट चुकी है. पीड़ित राकेश कुमार तिवारी साकेत बिहार का रहने वाला है.