दबोचा गया दियारा का कुख्यात : हथियार का जखीरा भी बरामद, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे सभी

Edited By:  |
Reported By:
 Diarra notorious person was caught  Diarra notorious person was caught

KATIHAR :कटिहार पुलिस ने कुर्सेला के दियारा इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात को गिरफ्तार किया है। साथ ही पास से दो दोनाली बंदूक, दो राइफल, एक देशी कट्टा, 24 जिंदा कारतूस और 10 ग्राम स्मैक बरामद किया है।

दरअसल, कुर्सेला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खेड़ा घाट से कुछ अपराधी मजदिया घाट की तरफ नाव से आ रहे हैं और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की इनकी मंशा है। कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने एक स्पेशल टीम का गठन करते हुए एसटीएफ पूर्णिया की मदद से खदेड़ कर इन अपराधियों को पकड़ा।

ये सभी अपराधी विपिन यादव गैंग के हैं और दियारा इलाके में ज़मीन हड़पने और किसानों की फसल लूटने की वारदात को अंजाम देते हैं। पकड़े गये अपराधियों के खिलाफ कुर्सेला थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल गिरफ्तार तीनों अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

(कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट)