Bihar : सोशल मीडिया पर डायलॉगबाजी करना पड़ा भारी, ढूंढकर लोगों ने जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल

Edited By:  |
Reported By:
 Dialogue on social media proved costly  Dialogue on social media proved costly

NAWADA :नवादा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक को कुछ लोग उसे लात-घूंसे से बेरहमी से पीट रहे है। जिस युवक की पिटाई हो रही है, उसपर सोशल मीडिया पर भौकाल टाइट करने के चक्कर में अपने इंस्टाग्राम पर छपरी डायलॉगबाजी का आरोप लगाए जा रहे हैं।

मारपीट का यह वीडियो हिसुआ थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी हाई स्कूल के पास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हिसुआ थाना क्षेत्र के नाला पर मोहल्ले का निवासी छोटू चौधरी पिता श्री चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर डायलॉगबाजी की है। वहीं, युवक द्वारा बनाया गया यह वीडियो उसे महंगा पड़ गया।

इलाके के कुछ युवकों को इस युवक की करतूत नागवार गुजरी और उसे खोजकर बेरहमी से लात-घूंसे से पिटाई कर दी, जिसके बाद युवक ने SC-ST थाना पहुंचकर हिसुआ, माया बीघा के तनु सिंह समेत 10 अज्ञात युवकों के खिलाफ बेरहमी से मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज करायी है।

बातचीत में युवक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस तरह का वीडियो वायरल करने की बात कही है। बता दें कि युवाओं के एक वर्ग को गजब की सनक चढ़ी है और वो सोशल मीडिया पर भौकाल टाइट करने के लिए इस तरह के वीडियो लगातार बना रहे हैं।