धूं-धूं कर जली एक्सयूवी कार : हादसे में बाल-बाल बची विवाहित जोड़े की जान
औरंगाबाद के नबीनगर के मंझियाव गांव से दूल्हा-दुल्हन को लेकर आ रही एक एक्सयूवी कार में अचानक उस वक्त आग लग गई जब वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के आगे स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर वापस सड़क पर आ रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के टिकरी मोहल्ले से एक बारात नबीनगर के मझिआंव गांव गई थी। शादी के बाद सुबह बारात विदा हुई। एक्सयूवी कार से नव विवाहित जोड़े वापस घर आ रहे थे तभी जैसे ही गाड़ी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर बाहर निकली तो चालक ने बोनेट से धुआं उठता देखा और गाड़ी को रोड साइड लगा कर जांच करने लगा।
चालक ने बोनेट खोलकर जैसे ही मामला समझना चाहा वैसे ही आग की लपटें और तेज हो गई। चालक हड़बड़ा कर पहले तो गाडी में सवार नव विवाहित जोड़े को गाडी से बहार निकला फिर खुद भी गाडी से दूर खड़ा हो गया। चालक ने अचानक हुए इस हादसे की जानकारी स्थानीय दमकल विभाग और अपने मालिक को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और लगभग डेढ़ घण्टे में आग पर काबू पाया।