धरती आबा को नमन : डीसी, नप अध्यक्ष समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें दी श्रद्धांजलि
पाकुड़ : भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के मौके पर गुरुवार को उपायुक्त वरुण रंजन,नप अध्यक्ष सम्पा साहा समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने हाटपाड़ा स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.
मौके पर डीसी वरुण रंजन ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ स्वराज के लिए आंदोलन किया था. अपने नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता के लिए ही उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया. वे सिर्फ आदिवासी समाज ही नहीं बल्कि सबों के सर्वमान्य अगुवा थे. आदिवासी समाज में नवचेतना के सूत्रधार झारखंड के वीर योद्धा,धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलकर हम सब शिक्षित एवं विकसित बनेंगे.
डीसी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि भगवान बिरसा मुंडा के बताए मार्ग पर चलें एवं राज्य के विकास में अपनी सहभागिता निभाएं. भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.