JHARKHAND NEWS : गढ़वा में आरएसएस और हिन्दू संगठनों का धरना
गढ़वा:शहर के मझिआंव मोड़ पर पशु एवं आरएसएस के नगर अध्यक्ष पर हमला करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. आज आरएसएस एवं हिन्दू संगठनों द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला समाहरणालाय में धरना प्रदर्शन किया. घटना के बाद पूरे शहर में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. जगह-जगह पर सुरक्षा जवानों की तैनाती की जा रही है. इस मामले में एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया की शाम में एक बैल के घायल होने की सूचना मिली थी इस दौरान दो लोगों के साथ मारपीट की भी हुई थी, जिसकी जांच चल रही है.
बता दें कि गढ़वा शहर के पुरानी बाजार स्थित हजरत मलंग सह दाता का कल 30 जून को सालाना उर्स कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मजार पर चादरपोशी के लिए जुलूस निकाला था. उसी जुलूस में मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने मझिआंव मोड़ पर खड़े एक पशु पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. पशु की मदद कर रहे लोगों पर वहां मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों हमला कर दिया. इस घटना मे तीन युवक तो किसी तरह बच निकले लेकिन एक युवक के साथ जमकर मारपीट हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया.