धरना : भाकपा माले और झामस ने 16 सूत्री मांगों को लेकर सरिया अनुमंडल में किया प्रदर्शन
गिरिडीह : देशव्यापी कार्यक्रम के तहत गिरिडीह के सरिया अनुमंडल में झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा व माले ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने 16 सूत्री मांगों को लेकर जिला उपायुक्त के नाम अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर सरिया कुंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर राज्य परिषद् सदस्य लक्ष्मण व माले के राज्य कमिटी सदस्य भोला मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान को ताक पर रखकर बुलडोजर राज थोंपने के बहाने करोड़ों गरीबों के ज्वलंत सवालों को अनदेखी करने की साजिश की जा रही है. सभी भूमिहीनों और गरीबों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए वास-आवास कानून बनाना होगा. मनरेगा मजदूरों के लिए न्यूनतम 600 मजदूरी की गारंटी करनी होगी. किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाना होगा. जरूरतमंदों, गरीब एवं लाचार जरूरतमंदों को 3000 प्रति माह पेंशन की व्यवस्था लागू करनी होगी.