धनबाद सांसद के घर पहुंचे श्री श्री रविशंकर : सांसद ढुलू महतो एवं उनकी पत्नी ने प्रवचनकर्ता से लिया आशीर्वाद
धनबाद : बाघमारा के चिटाहीधाम रामराज मंदिर में श्रीराम महायज्ञ और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम का आयोजन4फरवरी से शुरु है जो12फरवरी तक आयोजित होगा. रामराज महायज्ञ के मुख्य यजमान सांसद ढुलू महतो एवं धर्मपत्नी सावित्री देवी हैं. वहीं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो सहित सैकड़ो लोग आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं.4फरवरी को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ है.
चिटाहीधाम रामराज मंदिर में श्रीराम महायज्ञ आयोजन के तीसरे दिन गुरुवार को प्रवचन कर्ता श्री श्री रविशंकर सांसद ढुलू महतो के आवास पहुंचे. आवास में सांसद समेत पूरे परिवार के लोग श्री श्री रविशंकर का स्वागत कर उनसे आशीर्वाद लिया.
इस मौके पर सांसद ढुलु महतो ने कहा कि श्री श्री रविशंकर के चिटाही आने से पावन हो गया है. सभी लोग धन्य हो गए हैं. कोयलांचलवासियों को आशीर्वाद दिया है.
वहीं प्रवचन कर्ता रविशंकर ने कहा जहा भी जाता हूं सभी अपने लगते हैं. अपने घर के कोने में आया हूं. सांसद ने भक्ति श्रद्धा से आग्रह किये थे. इसलिए यहां आया हूं. हर किसी के मन में राम रमता है.
महाकुंभ में हो रही राजनीति पर कहा कि राजनीति की अपनी जगह है. वहां आध्यात्मिक चल रहा है, उसे देखना चाहिए.