धनबाद में खुदकुशी : अंचल कार्यालय कैंपस में सुपरवाइजर ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :13 Aug, 2024, 02:11 PM(IST)
धनबाद में अंचल कार्यालय कैंपस में सुपरवाइजर ने खुदकुशी कर ली है. घटना गोविंदपुर प्रखंड का है. इस प्रखंड के अंचल कार्यालय में भवन निर्माण कराया जा रहा है. वहीं सुपरवाइजर सुबोध पंडित ने पंखे के सहारे फांसी लगा ली. वो बिहार के जहानाबाद का रहनेवाला था.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. थाना प्रभारी रवि कांत प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला लग रहा है. परिजन और कॉन्ट्रैक्टर को भी बुला लिया गया है.