गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गा होने का शक : आधी रात में बगैर महिला पुलिस के घर में घुसी बोकारो पुलिस, दो को उठा कर ले गई

Edited By:  |
DHANBAD ME DO LOG GIRAFTAR DHANBAD ME DO LOG GIRAFTAR

धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान व्यवसाईयों को लगातार निशाना बना रहा है. बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र में फायरिंग के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने वासेपुर आरा मोड़ के रहने वाले छोटू और मोंटी को अपने साथ ले गई. जब परिजन ने हिरासत में लिए जाने का कारण पूछा तो पुलिस ने कहा प्रिंस खान के कहने पर बेरमो में व्यवसाई के ऊपर फायरिंग किया है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद छोड़ दिया जाएगा. पर चार दिन तक छोटू को पुलिस ने टॉर्चर किया.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने छोटू के साथ मारपीट की है. इससे वो जख्मी हो गया. SNMCH धनबाद में उसका इलाज चल रहा है. साथ ही परिजनों ने पुलिस पर कई और गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि बैंकमोड़ और भूली पुलिस आधी रात में उनके घर पहुंची. इस दौरान एक भी महिला पुलिसकर्मी साथ नहीं थी. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खाने के गुर्गा होने का शक जताया. साथ ही पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की.

धनबाद से कुंदन की रिपोर्ट