धनबाद में SDM ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन : लोगों से की स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करने की अपील

Edited By:  |
dhanbad mai sdm ne kiya blood donetion camp ka udghatan dhanbad mai sdm ne kiya blood donetion camp ka udghatan

धनबाद : सामाजिक संस्था भारतीय एकता शेर सेना अपने 7वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन एसडीएम राजेश कुमार ने किया. संस्था के संस्थापक रंजन गुप्ता ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर एसडीएम के साथ मजिस्ट्रेट श्रीनारायण राम एवं रविंद्रनाथ ठाकुर उपस्थित हुए.

रक्तदान शिविर के माध्यम से एसडीएम राजेश कुमार ने लोगों से स्वेच्छापूर्वक शिविर में आकर ब्लड डोनेट करने की अपील की है. वहीं रंजन गुप्ता ने बताया कि 20 से 25 यूनिट ब्लड संग्रह का लक्ष्य रखा गया है. कोई भी व्यक्ति शिविर में आकर स्वेच्छापूर्वक रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदान सबसे बड़ा महादान माना जाता है. रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं. उन्होंने बताया SNMMCH ब्लड बैंक के सहयोग से लगाए गए इस शिविर से प्राप्त ब्लड SNMMCH ब्लड बैंक में जमा कराया जायेगा. शिविर में मृर्त्युंजय कुमार, सौरव कुमार मिश्रा, रविंद्र सिंघ, अमित गुप्ता एवं अविनाश ने रक्तदान किया.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--