धनबाद में फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग : लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
dhanbad mai furniture dukan mai lagi bhishan aag dhanbad mai furniture dukan mai lagi bhishan aag

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के झरिया स्थित पाथरडीह थाना अंतर्गत केके गेट इलाके में सोमवार सुबह फर्नीचर दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि झरिया स्थित पाथरडीह थाना क्षेत्र के केके गेट इलाके में सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक फर्नीचर दुकान में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक धुआं और लपटें नजर आ रही थीं. वहीं घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. इस दौरान स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद करते रहे.

दुकानदार सोमनाथ गुप्ता के अनुसारआग लगने के वक्त दुकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.हालांकि आग लगने से दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--