धनबाद में एक बार फिर बना गोफ : गोफ से गैस रिसाव के कारण दहशत, पुलिस ने गोफ के चारों ओर की बैरिकेडिंग
धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग बनियाहीर के पास मंगलवार की रात आचनक सड़क के बीचो बीच गहरा गोफ बन गया. गोफ से भारी मात्रा में गैस का रिसाव हो रहा है. इससे वहां रह रहे आसपास के लोगों में काफी दहशत है.स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झरिया थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से गैस रिसाव स्थल को चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी है.
बता दें कि इस इलाके में इससे पहले भी कई बार गोफ और गैस रिसाव की घटना हो चुकी है. लगातार बारिश के कारण कोयलांचल के अग्नि प्रभावित क्षेत्र झरिया में इस तरह की घटना में काफी इजाफा हो रहा है.अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में जगह जगह भू-धंसान की घटना हो रही है.वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक झरिया-सिंदरी मुख्यमार्ग पर गोफ बन गया और तेजी से गैस का रिसाव होने लगा. इसकी सूचना झरिया थाना को हमलोगों ने दी है. तब जाकर पुलिस गैस रिसाव स्थल के चारों तरफ बेरिकेडिंग कर दिया है. वहीं बताया कि दो हजार की आबादी इस क्षेत्र में है.गोफ और गैस रिसाव की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और यहां मुख्य मार्ग होने के कारण प्रतिदिन हजारों वाहन का परिचालन होता है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--