धनबाद में एक बार फिर बना गोफ : गोफ से कुछ देर तक हुआ गैस रिसाव, लोगों में दहशत

Edited By:  |
dhanbad mai ek baar fir bana gof dhanbad mai ek baar fir bana gof

झरिया: बड़ी खबर धनबाद से है जहां झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर एक बार फिर गोफ बन गया. गोफ के पास ही सड़क पर 10 फीट दरार पड़ कर जमीन धंसने की बात सामने आ रही है. फिलहाल स्थानीय लोगों ने उस क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर दिया है. वैसे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि धनबाद के बनियाहीर 4 नंबर में सोमवार की रात गोफ बन गई. गोफ करीब दो फीट लंबा व एक फीट चौड़ा बना है. गोफ से कुछ देर तक गैस रिसाव होने के बाद गैस निकलना बंद हो गया है. वहीं गोफ के समीप ही सड़क में 10 फीट दरार पड़ कर जमीन धंस गया है. मुख्यमार्ग पर लगातार गोफ की घटना से लोगों में भय का माहौल है. फिलहाल लोगों ने बैरिकेडिंग कर दिया है. वहीं बीसीसीएल अधिकारी को सूचना मिलते ही मंगलवार को प्रबंधन जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर भराई करना चाहा लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया. इस मौके पर पूर्व विधायक के प्रतिनिध अखिलेश सिंह ने सेफ्टी मैनेजर रत्नेश राय से बात की. अखिलेश सिंह ने कहा कि मिट्टी भराई से गैस रिसाव फिलहाल तो बंद हो गया है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं होगा. फिर कहीं और गैस रिसाव शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल सिर्फ खानापूर्ति करने में लगी है. फुलारीबाग में बाप व बेटा जमींदोज हो गया था. बीसीसीएल वही चाह रही है कि इस तरह की एक ओर बड़ी घटना हो. प्रबंधन बोर हॉल कर नाइट्रोजन फोगिंग कर भराई किया होता तो आज गैस रिसाव और दरार नहीं होता. मिट्टी डालने से खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. सड़क पर दरारें पड़ रही है. प्रबंधन बोर हॉल कर नाइट्रोजन फोगिंग कर भराई करेगा. तब ही सड़क सुरक्षित होगा.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--