धनबाद में डायरिया का प्रकोप : एक व्यक्ति की मौत, 3 की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक नहीं लगी मेडिकल कैंप

Edited By:  |
dhanbad mai dairiya ka prakop dhanbad mai dairiya ka prakop

धनबाद : जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के दो टोला थलुआडीह और बेचकारडीह में डायरिया का प्रकोप है. डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर हैं. इन दोनों गांवों में एक सप्ताह से यह बीमारी फैली हुई है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहले से कुएं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काऊ नहीं किया गया था. इसके कारण आज लोग डायरिया से ग्रसित हैं.

वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी मिल रही है कि ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव पूर्व में ही किया गया है. अगर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस तरह का पहल किया जाता तो क्या आज इस प्रकार डायरिया के प्रकोप से लोग ग्रसित होते. इससे साफ झलक रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह व्यवस्था सिर्फ कागजातों में ही सिमटी हुई है. बता दें कि पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है जिसका संचालन समय पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक लोगों का इलाज किया जाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्रखंड में कुल 9 पंचायत है और इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों का इलाज होता है. यह गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्यमार्ग पर स्थित है. अगर घटना दुर्घटना रात में हो जाए तो मरीज को कुछ भी हो सकता है. क्योंकि फिर 15 किलोमीटर तय करने के बाद गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरीज पहुंचेगा. अगर स्वास्थ्य की बात करें तो यहां का यह दृश्य व्यवस्था को दर्शाता है. पूर्वी टुंडी प्रखंड एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. कहीं ना कहीं आदिवासियों पर स्वास्थ्य के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है.

धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट--