धनबाद में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जिला अध्यक्ष चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से ले रही राय

Edited By:  |
dhanbad mai congress ka sangathan srijan abhiyaan dhanbad mai congress ka sangathan srijan abhiyaan

धनबाद : झारखंड के धनबाद में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया चल रही है. राहुल गाँधी के निर्देशानुसार धनबाद में जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर नियुक्त मुख्य पर्यवेक्षक सह कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पर्यवेक्षक विधायक दिनेश गुजर कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय ले रहे हैं. तीन सदस्यीय टीम अब तक धनबाद के दस प्रखंडों का दौरा भी कर चुकी है. 8 सितंबर तक टीम धनबाद में प्रवास करेगी.

कृषि मंत्री ने सर्किट हाउस में संयुक्त प्रेसवार्ता कर कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन को गांव गांव तक मजबूती देने के लिए संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत अपनी कवायद तेज कर दी है. इसी संगठन सृजन कार्यक्रम की कड़ी में धनबाद जिला अध्यक्ष के चयन की भी प्रक्रिया जारी है. जिला अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से27दावेदार सामने आए हैं और इस बार जिला अध्यक्ष का चयन संगठन के छोटे छोटे कार्यकर्ताओं की राय से होगी. धनबाद में दो दिनों से कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी कार्यकर्ताओं के बीच जाकर रायशुमारी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश में वोट चोरी की जा रही है, ऐसे में बूथ अध्यक्ष को वोट चोरी कैसे रोकें, इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--