धनबाद में चोरों ने अधिवक्ता के घर को बनाया निशाना : लाखों रुपये का ज्वेलरी समेत कई सामानों को लेकर फरार
Edited By:
|
Updated :12 Mar, 2024, 05:44 PM(IST)
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से जहां चिरागोड़ा में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने जागृति मंदिर के पास घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का आभूषण समेत कई सामान लेकर फरार हो गया. घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट धनबाद के अधिवक्ता राजेश कुशवाहा अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी, टीवी, स्कूटी समेत पूरा सामान लेकर चला गया. मंगलवार को जब सुबह मुहल्ले वाले जगा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है. वहीं घर में पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.