धनबाद में बड़ा हादसा : रामकनाली कोलियरी में भुस्खलन, 6 मजदूरों को लेकर जा रही सर्विस वैन गहरी खाई में गिरी, राहत एवं बचाव कार्य जारी
बाघमारा : इस वक्त की बड़ी खबर धनबाद के बाघमारा से है जहां बीसीसीएल के एरिया 4 अंतर्गत रामकनाली कोलियरी में संचालित माँ अम्बे आउटसोर्सिंग कम्पनी के कोयला उत्खनन क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. माँ अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी की एक सर्विस वैन करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. वैन में 5 से 6 मजदूर सवार थे.
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब सर्विस वैन मजदूरों को लेकर खदान क्षेत्र से बाहर निकल रही थी. अचानक वहां मिट्टी खिसक जाने से वाहन गहरी खाई में गिर पड़ा. वहीं उस इलाके में तेज आवाज के साथ भुस्खलन हुआ. जमीन धंस गई और दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गई है. भुस्खलन में आधा दर्जन लोगों के दबे होने की सूचना है.
मलबा में कम से कम दो लोगों के दबे होने की खबर है.. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. मलबा में आधा दर्जन लोगों के दबे होने की चर्चा है.
घटना की सूचना पाकर ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि मौक़े पर पहुंचे. के के सिंह ने कहा कि घटना दुर्भाग्यापूर्ण है. भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए प्रबंधन से वार्ता करेंगे और मृतकों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे.
वहीं उमेश कुमार ने कहा कि प्रबंधन को जिम्मेदारी लेनी होगी. सिर्फ कोयला खनन मात्र से नहीं होगा सेफ्टी को प्राथमिकता देनी होगी. डीजीएमएस की टीम जाँच करे और मृतकों के साथ न्याय करे. प्रबंधन से वार्ता कर घटना की पुनरावृति ना हो इसके लिए ठोस योजना पर काम करने की जरुरत है.
मकान छोड़ने को मजबूर हैँ लोग.
रामकनाली के कुम्हार पट्टी के लोग दहशत में हैं. भुस्खलन के बाद जमीन में दरार पड़ने और मकानों के क्षतिग्रस्त होने के बाद कुम्हार पट्टी के कई परिवार घर छोड़ने पर मजबूर हैं.
पुलिस सहायता कार्य में जुटी
भुस्खलन के बाद रामकनाली पुलिस और सी आई एस एफ की टीम बचाव कार्य में लग गई है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में सहायता कर रही है.
फिलहाल बचाव कार्य जारी है.
रामकनाली में सर्विस वेन गिरने की घटना की सूचना पाकर धनबाद सांसद ढुल्लु महतो मौक़े पर पहुंचे और बचाव कार्य की जानकारी ली.
ढुल्लु महतो ने कहा कि यह बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही है. ख़राब रास्ता होने के बावजूद जबरन कर्मियों को गाड़ी से भेजा गया. इसकी उच्च जाँच करवाऊंगा. दोषी पर कार्यवाई होगी.
पानी से एक शव निकाला गया
माँ अम्बे आउटसोर्सिंग में सर्विस वेन के गिरने की स्थान से खोज में एक व्यक्ति का शव निकाला गया. फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस से धनबाद भेजा गया.
बाघमारा से विजय कुमार की रिपोर्ट ---