धनबाद में बड़ा हादसा : दामोदर नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, परिजनों में मातम

Edited By:  |
dhanbad mai bada hadsa dhanbad mai bada hadsa

धनबाद:झरिया के सुदामडीहस्थितदामोदर नदी में नहाने के दौरान5छात्र डूब गये.इसमें 2 छात्रों की मौत हो गई.घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पास के अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.वहींस्थानीय लोगोंद्वारा3बच्चों को बचालिया गया.

बताया जा रहा है कि सिंदरी कांड्रा के रहने वाले पांचों छात्र एक साथ सुदामडीह स्थित बिरसा पुल के नीचे दामोदर नदी में स्नान करने उतरे. इसी दौरान सभी छात्र डूबे. घटना के बाद लोगों ने3छात्रों को बचा लिया.लेकिन दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. सभी छात्र सिंदरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें मृतक छात्र कांड्रा के रहने वाले थे. सभी एक साथ नहाने उतरे और इसी दौरान यह हादसा हो गया. डूबने वाले छात्र का नाम शिवम और अविनाश है. शिवम बलियापुर के एक निजी स्कूल में12वीं कक्षा का छात्र था. वहीं अविनाश उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. अन्य तीन छात्र,जो इस हादसे में बच गए,सिंदरी सुरंग के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. इसमें तीन छात्रों को बचाने में गोताखोर को सफलता मिली.लेकिन शिवम और अविनाश की तलाश करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना की सूचना के बाद सुदामडीह थाना की पुलिस को घटना स्थल पर पहुंची शव को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

वहीं घटना के समय मौजूद मृतक के दोस्तों ने बताया कि वे सभी नहाने के लिए नदी में उतरे थे. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में सभी डूबने लगे जिसमें से तीन लोग किसी तरह बचकर बाहर निकल पाए. लेकिन 2 की डूबने से मौत हो गई.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--