धनबाद में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में बरामद की अवैध शराब
Edited By:
|
Updated :21 Mar, 2024, 04:59 PM(IST)
धनबाद : जिलाउत्पाद विभाग धनबाद की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तोपचांची के रांगाडीह स्थित एक घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी में विभिन्न ब्रांड की 15 पेटी नकली विदेशी शराब जब्त किया गया है. उत्पाद विभाग बरामद शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामले में सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया कि अवैध नकली विदेशी शराब का संचालक मंटू गोस्वामी के घर में बने तहखाने से शराब बरामद किया गया है. बरामद शराब का अनुमानित बाजार मूल्य62हजार100रु. बताया जा रहा है. मौके से अभियुक्त फरार होने में सफल रहा है.