अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : झारखंड में वगैर निबंधन के बेचे जा रहे बड़ी मात्रा में शराब बरामद
धनबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में उत्पात विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग ने धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक में जिला उपायुक्त के निर्देश पर एवं प्राप्त सूचना पर एक व्यक्ति के घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है.
उत्पाद विभाग की टीम ने धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक में छापेमारी कर नाईट गर्ल व्हीस्की की कुल 96 पेटी बरामद कर ली है. बरामद शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 4 लाख रू बताया जा रहा है. मामले में सहायक उत्पाद आयुक्त संजय मेहता ने बताया कि जोड़ाफाटक में मनोज साव नामक व्यक्ति के मकान में किराया पर कमरा लेकर अप्पू सिंह नामक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि का संचालन कर रहा था. मकान में छापा के दौरान 96 पेटी,कुल 864 लीटर शराब जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब अरुणाचल प्रदेश में बेचने योग्य है जबकि झारखण्ड में यह बगैर निबंधन के बेचा जा रहा था. इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही थी.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट-