धनबाद में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ : पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब के साथ 3 लोगों को दबोचा
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां पुलिस ने मूनीडीह ओपी क्षेत्र के D M कोलनी में बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी कर शराब के साथ 3 लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो वाहन, 3 मोबाइल, शराब बनाने का मशीन एवं अन्य सामग्री जब्त की है.
मामले में डीएसपी दीपक कुमार ने धनबाद के मूनीडीह थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने मूनीडीह ओपी क्षेत्र के D M कोलनी में गुरुवार की रात छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. विभिन्न ब्रांडों का स्टीकर लगा भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो वाहन, तीन मोबाइल, शराब बनाने का मशीन एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है. इस अवैध धंधे का संचालन कर्ता शिव कुमार यादव जो झरिया थाना क्षेत्र के रहने वाला है वो फरार है. साथ ही अवैध धंधेबाज को बीसीसीएल के आवास में संरक्षण देने वाले मनोज कुमार भी फरार है. पुलिस उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--