धनबाद में अवैध लॉटरी के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने लॉटरी टिकट और कैश के साथ 1 शख्स को दबोचा

Edited By:  |
dhanbad mai awaidh lautri ke khilaf karrawai dhanbad mai awaidh lautri ke khilaf karrawai

धनबाद : झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध लॉटरी के खिलाफ मुहिम चलाया है. पुलिस ने लॉटरी टिकट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीसरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बंगाली कोठी निवासी नरेश साव उर्फ बांगो को अवैध लॉटरी के साथ धर दबोचा. पकड़े गये व्यक्ति के पास से अवैध लॉटरी, 3840 रुपये नगद एवं मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे धनबाद जेल भेज दिया है.

इस संबंध में तिसरा थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में नरेश ने अपने कई सहयोगियों के साथ मुख्य सरगना का नाम बताया है. पुलिस उसके निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट ---