धनबाद में अपराधी बेलगाम : अपराधियों ने रेलवे अंडरपास निर्माण स्थल पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से 2 मजदूर घायल, SNMMCH में भर्ती
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां महुदा थाना क्षेत्र के लाल बंगला के पास रेलवे की अंडरपास निर्माण स्थल के समीप बाइकसवार अपराधियों ने मंगलवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना में अंडरपास निर्माण में लगे 2 मजदूरों को गोली लगी है. घायल दोनों मजदूरों कोSNMMCHमें भर्ती कराया गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे अंडरपास निर्माण स्थल के नजदीक बाइकसवार अपराधियों ने मंगलवार की रात अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. गोलीबारी की घटना में अंडरपास निर्माण में लगे दो मजदूरों को गोली लगी है. घायल दोनों मजदूरों को SNMMCH में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज जारी है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी मौके पर पहुंचे. घायल दोनों मजदूरों में से एक का नाम लोला साहनी(32) है जबकि दूसरे का झूलन चौधरी(45) है. लोला साहनी को दो गोली लगी है. एक पैर में और दूसरी गोली पेट में लगी है. जबकि झूलन चौधरी को पैर में गोली लगी है. दोनों बिहार के बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मंझौल के रहने वाले हैं.
घायल मजदूर झूलन चौधरी ने बताया कि महुदा रेलवे फाटक के समीप रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें वह काम करते हैं. वहीं पास में ही टेंट लगाकर रहते भी हैं. रात्रि में पांच छह मजदूर बैठकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार हेलमेट लगाए दो अपराधी वहां पहुंचे. इससे पहले कि कुछ समझ पाते अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. गोली की आवाज सुनकर सभी मजदूर भाग खड़े हुए. एक गोली मुझे पैर में लग गई. अपराधियों के द्वारा करीब दस राउंड फायरिंग की गई है.
वहीं लोला साहनी ने कहा कि हमलोग खाना खा रहे थे. अचानक बाइक से अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिसमें एक गोली पैर में लगी और एक गोली पेट में लगी है. हाल ही में 18 फरवरी को यहां काम करने के लिए पहुंचे हैं.
घटना के संबंध में मुंशी मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि शाम के करीब साढ़े 6 बजे काम होने के बाद साइट पर से निकल गए. गार्ड के द्वारा फोन पर गोली चलने की सूचना दी गई. उसके बाद मैंने रेलवे के अधिकारी को घटना की जानकारी दी. श्री तिरुपति बालाजी कंपनी के द्वारा यहां निर्माण कराया जा रहा है. ठेकेदार का नाम जोगेंद्र शर्मा है. जोगेंद्र शर्मा के अंडर में ही मजदूर काम करते हैं. करीब साल भर से अंडरपास निर्माण का कार्य चल रहा है. घटना के ठीक बाद स्थानीय थाना की पुलिस और कुछ देर बाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने करीब 8 खोखा और मैगजीन मौके से बरामद किया है.
वहीं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि रेलवे का अंडरपास निर्माण का कार्य यहां चल रहा था.अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया हैजिसमें दो मजदूरों को गोली लगीहै. जो भी अपराधी घटना में शामिल हैं,उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---