धनबाद में अपराधी बेखौफ : दिनदहाड़े व्यवसाई से लूटा 70 हजार, मारपीट कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती
बाघमारा : बड़ी खबर धनबाद के बाघमारा से है जहां कतरास थाना क्षेत्र के लेडीडूमर पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी से 70 हजार रुपये लूटा. इतना ही नहीं अपराधियों ने लूट के क्रम में व्यवसायी को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना के बाद घायल व्यक्ति को निचितपुर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि कतरास थाना क्षेत्र के लेडीडूमर पुल के समीप बुधवार को व्यवसायी अशोक राम गुप्ता किसी को उधार के पैसे का तगादा करके लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. व्यवसायी कतरास के तिलाटाड पावर हाउस के पास रहता है. घटना के बाद लोगों ने घायल अशोक राम को इलाज के लिए निचितपुर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है. वहीं सूचना मिलते ही कतरास पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.