धनबाद में ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : जिला अभिलेखागार में प्रधान सहायक एवं उनके सहकर्मी को 6500 रुपये घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
dhanbad mai acb ki team ne ki badi karrawai dhanbad mai acb ki team ne ki badi karrawai

धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां एसीबी की टीम ने शुक्रवार को धनबाद के पुराने डीसी ऑफिस में संचालित जिला अभिलेखागार यानि रिकॉर्ड रूम में प्रधान सहायक (बड़ा बाबू ) के पद पर पदस्थापित संजय कुमार एवं उनके सहकर्मी सोमनाथ चटर्जी को 6500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर जमीन का दस्तावेज रिकॉर्ड रुम से निकालने के एवज में घूस लेने का आरोप है.

मामले में एसीबी डीएसपी जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि जमीन दस्तावेज निकालने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी. शिकायतकर्ता धैया निवासी मनोहर महतो ने विगत 20 दिसंबर को एसीबी में इसकी शिकायत की थी. टुंडी क्षेत्र में उनकी एक जमीन है जिसके सिलसिले में दस्तावेज निकालने को लेकर मनोहर से रिश्वत की मांग की जा रही थी. एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर कार्यालय में दबिश देकर प्रधान सहायक (बड़ा बाबू ) संजय कुमार एवं उनके सहकर्मी सोमनाथ चटर्जी को 6500 रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है. उन्होंने बताया कि इसी साल धनबाद रिकॉर्ड रूम से ही एक लिपिक शुवेंन्दु को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि इस साल का यह एसीबी का 11वां ट्रेप है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने भिस्तीपाड़ा स्थित देवालय अपार्टमेंट में आरोपी संजय कुमार के फ्लैट में भी दबिश दी. हालांकि टीम को उनके घर से कुछ हाथ नहीं लगा.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---