धनबाद में 90 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में सिविल कोर्ट धनबाद से निकाली गई प्रभात फेरी

Edited By:  |
dhanbad mai 90 diwasiye outreach karyakram ka shubharambha dhanbad mai 90 diwasiye outreach karyakram ka shubharambha

धनबाद : झारखंड राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देश पर लोगों में कानूनी साक्षरता और जागरुकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 90 दिवसीय व्यापक आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को प्रभात फेरी निकाल कर किया गया. प्रभात फेरी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में सिविल कोर्ट धनबाद से निकलकर रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर चौक तक गई.

न्यायाधीश ने वहां महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा नाटक का मंचन कर लोगों में कानूनी जागरूकता फैलाने का काम किया गया. इसके बाद प्रभात फेरी वहां से वापस सिविल कोर्ट आई. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि 90 दिनों तक न्यायिक पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम हर एक क्षेत्र में जाकर कानूनी जागरूकता फैलाएगी. उन्होंने बताया कि नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, डायन बिसाही मामले को लेकर हेल्पलाइन नंबर 181 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर के विषय में लोगों को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबर पर एक बार जरूर कॉल करें और जानने का प्रयास करें कि यह काम करता है या नहीं. वहीं कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने बताया कि इस 90 दिनों के कार्यक्रम के दौरान न्यायिक पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें एनजओ , पैनल अधिवक्ता,पीएलवी शामिल हैं. डोर टू डोर जाकर लोगों को कानून व विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी देंगे. साथ ही विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं के बीच वाद विवाद, निबंध, पेंटिंग, भाषण, प्रभात फेरी आदि का आयोजन किया जाएगा. बाल विवाह, साइबर ठगी, ड्रग, डायन बिसाही, बाल मजदूरी आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. महिला, दिव्यांगजन, एसटी-एससी, वृद्धजन आदि की मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी पीएलवी एक दूसरे के सहयोग से कार्य को पूरा करेंगे. उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, टी हसन, एसएन मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीकांत पाठक, स्वयंभू, दुर्गेश दुर्गेश चंद्र अवस्थी प्रभाकर सिंह, कुमार सकेत, कुलदीप, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, अवर न्यायाधीश निताशा बारला, सत्यभामा, श्वेता कुमारी, ऐंजोलिना जोन, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडे, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार, हेमंत सिंह, समेत तमाम न्यायिक पदाधिकारी एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल नीरज गोयल ,शैलेन्द्र झा ,सुमन पाठक, कन्हैया लाल ठाकुर, डालसा सहायक अरुण कुमार, सौरव सरकार, राजेश सिंह, पारा लीगल वालंटियर हेमराज चौहान डिपेंटी गुप्ता, श्वेता किन्नर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--