धनबाद के वासेपुर में ATS की छापेमारी : ATS की टीम ने 5 संदिग्धों को लिया हिरासत में, सभी से कर रही पूछताछ
धनबाद : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर झारखंड के धनबाद में भी जांच शुरु हो गयी है. एटीएस की टीम ने धनबाद के वासेपुर इलाके में छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित संगठन के 5 लोगों को हिरासत में लिया है. एटीएस की टीम सभी से पूछताछ कर रही है. संदिग्धों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. पूर्व में भी झारखंड से आतंकियों के तार जुड़ चुके हैं. 15 लोकेशन पर रेड की गई है.
बता दें कि पहलगाम घटना को लेकर शनिवार की सुबह धनबाद के वासेपुर में एटीएस की टीम पहुंची. टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास दबिश दिया. बाद में गफ्फार कॉलोनी के अमन सोसायटी, वासेपुर बाईपास रोड पहुंची जहां जांच में जुटी हुई है. शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में एटीएस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. जबकि भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम कैंप किए हुए हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो इस दौरान एटीएस टीम ने 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को टूरिस्ट को निशाना बनाते हुए आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 पर्यटक को धर्म पूछ कर गोली मारी गई थी. इसके बाद से ही देश भर में अवांछित लोगों की धर पकड़ शुरू हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार की सुबह एटीएस की टीम झारखंड में धनबाद के वासेपुर तथा आसपास के इलाकों में पहुंची है. जबकि एटीएस 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गए हैं. वासेपुर से यूसुफ, कौसर को उठाया गया है. पुलिस ने शमशेर नगर से अयान की पत्नी शबनम को अपने साथ ले गए, शबनम गोविंदपुर की रहने वाली है. बताया जा रहा है अयान आधार कार्ड में सुधार कर काम किया करता था.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---