देवरी अपहरण कांड का उद्भेदन : गिरिडीह पुलिस ने हथियार के साथ 6 शातिर अपराधियों को दबोचा
गिरिडीह: बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने जिले के देवरी में हुए अपहरण कांड मामले में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल,3 जिंदा गोली, अपहरण में इस्तेमाल किया ओमनी वैन, 6 मोबाइल और अपहरण और रैकी में इस्तेमाल 3 बाइक को जब्त किया गया है. विगत 13 जून को देवरी थाना क्षेत्र में अपहरण की घटना हुई थी.
आपको बता दें कि 13 जून को देवरी थाना क्षेत्र के चतरो निवासी डॉ०लक्ष्मण दास के पुत्र पवन कुमार दास का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपह्रत पवन को 12 घण्टे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया था. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने 12 घण्टे के अंदर अपह्रत पवन को उसके बाइक के साथ बरामद कर लिया था. वहीं मामले की जांच करते हुए अपहरणकर्ताओं की पहचान कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्टल,3 जिंदा गोली, अपहरण में इस्तेमाल किया ओमनी वैन, 6 मोबाइल और अपहरण और रैकी में इस्तेमाल 3 बाइक बरामद किया है. गिरिडीह एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है.