गढ़वा में पति ने की पत्नी की हत्या : रात में हुई हत्या से गांव में दहशत

Edited By:  |
Panic in the village due to murder at night Panic in the village due to murder at night

गढ़वा:-केतार प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत के अंजनिया टोला में एक हृदय विदारक घटना सामने आई ।जहां पति ने पत्नी को टांगी से काटकर मार डाला। वहीं पति सुरेश साह जिसकी उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है। एक दिन पहले पति सुरेश साह की अपनी पत्नी के बीच नोक झोक हुई थी।


मंगलवार की शाम पत्नी तेतरी देवी खाना-पीना खाकर अपने नातिन के साथ सोई हुई थी। करीब 12:00 बजे के आसपास पति सुरेश साह अपनी पत्नी तेतरी देवी को टांगी से मारकर फरार है। इस घटना से गांव में शोक की लहर और भय का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना की जानकारी केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी को मिली उन्होंने तुरंत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।