देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता : फिर दबोचे गए 5 साइबर अपराधी, कई सामान बरामद

Edited By:  |
Reported By:
devghar police ko mili badi saflta devghar police ko mili badi saflta

देवघर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह के आदेश पर एक टीम का गठन कर देवघर जिला के सारठ, खागा और बुढई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

साइबर अपराधियों के पास से देवघर पुलिस ने 14 मोबाइल फोन 15 सिम कार्ड 6 एटीएम कार्ड और दो पासबुक बरामद किया हैं। अपराधियों का नाम अजमल सेख, नुरुल इस्लाम, मोहम्मद शाकिर अंसारी, समसुल मियां और असलम अंसारी है।

साइबर थाना के थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार ने कहा कि यह सभी साइबर अपराधी फर्जी सिम के आधार पर फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर लोगों को झांसे में लेकर साइबर की घटना को अंजाम दे रहे थे। इसके अलावा फोन पर कस्टमर को कैशबैक का रिक्वेस्ट भेज कर भी ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

इसके अलावा फोन पे पेटीएम में एटीएम कार्ड नंबर को जोड़ कर ओटीपी प्राप्त कर लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। वहीँ पुलिस इस गिरफ्तारी को अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है।


Copy