देश को PM मोदी ने दिया 5G का तोहफा : इन शहरों में शुरू हुई सर्विस, जानें कितनी है स्पीड

Edited By:  |
desh ko PM modi ne diya 5G ka tohfa desh ko PM modi ne diya 5G ka tohfa

DESK : त्योहारी सीजन के बीच ही शनिवार को PM मोदी ने देश को 5G का तोहफा दे दिया है। उन्होंने नई दिल्ली में India Mobile Congress (IMC) 2022 में 5G टेलीकॉम सर्विस को लॉन्च कर दिया है। वहीँ इस मौके पर IT मिनिस्टर अश्विनी वैश्य, आदित्य बिरला और मुकेश अंबानी समेत कई दिग्गज मौजूद हैं।

5G सर्विस की शुरुआत पहले फेज में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शहर में किया गया है। 5G टेक्नोलॉजी के जरिए बिना किसी रुकावट के हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। नई दिल्ली के प्रगति मैदान 1 से 4 अक्टूबर तक 4 दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम आयोजित होगा। हाल ही में 5 G स्पेक्ट्रम की नीलामी आयोजित की गई थी और 1,50,173 करोड़ रूपये के सकल राजस्व के साथ दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को 51,236 मेगाहट्र्ज आवंटित किया गया था।

5G के फायदे -

  • * पहला फायदा तो ये होगा कि यूजर तेज स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • * वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके स्ट्रीम कर सकेंगे।
  • * वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से बड़ा बदलाव होगा।
  • * कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा।
    • * मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा।
    • * वर्चुअल रियलिटी और फैक्ट्री में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा।
  • * इंटरनेट कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी।
  • * 2 GB की मूवी 10 से 20 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।


Copy