देवघर में टेलर और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर : हादसे में महिला मजदूर की मौत, 10 घायल, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai tailer aur pikup van mai  jordar takkar deoghar mai tailer aur pikup van mai  jordar takkar

देवघर : बड़ी खबर देवघर से जहां गोविंदपुर-साहेबगंज हाइवे सड़क पर देवघर के खागा थाना क्षेत्र के जरीडीह गांव के पास टेलर और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक महिला मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 10 मजदूर घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल जामताड़ा भेजा गया.


बताया जा रहा है कि गोविंदपुर-साहेबगंज मार्ग पर टेलर वाहन और पिकअप वैन में टक्कर होने से पिकअप वैन के छत व डाला पर बैठी महिला व पुरूष मजदूर सड़क पर गिर गये जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 10 मजदूर घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने सभी घायलों को जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला जामताड़ा जिला के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव के बोनामुहुल टोला की रहनेवाली थी.


घायलों के अनुसार पिकअप वैन पर लगभग 17 मजदूर सवार थे. ये सभी लोग बागदाहा होकर चितरा ढलाई के लिए जा रहे थे. पिकअप वैन पर ढलाई के लिए मिक्सचर मशीन भी लोड था. उसी मिक्सचर मशीन पर सभी मजदूर बैठ कर ढलाई के लिए जा रहे थे.