देवघर में सुप्रियो भट्टाचार्य ने BJP पर किया हमला : कहा-असम के सीएम ने आदिवासियों पर किया अत्याचार, शिवराज सिंह ने भी आदिवासी के साथ किया था अभद्र व्यवहार

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai supriyo bhattacharya ne bjp per kiya hamla deoghar mai supriyo bhattacharya ne bjp per kiya hamla

देवघर: बाबानगरी देवघर में झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि असुर शक्तियां झारखंड में मंडरा रही है जो धन व बल के साथ लोगों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को भाजपा ने सिर्फ अपमानित करने का काम किया है. असम में हिमंता बिसवा सरमा ने आदिवासियों पर अत्याचार किया है और वे झारखंड में आदिवासी के हितैषी बने हुए हैं. वहीं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह चौहान ने भी आदिवासी के साथ अभद्र व्यवहार किया था. वे भी झारखंड के आदिवासी के हित की बात करते हैं.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में भाजपा राजनीति में इंडिया गठबंधन से नहीं सक रही है तो घुसपैठियों की बात करती है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि पहले चरण के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को43में से38सीट आ रही है और दूसरे चरण में38में से35सीट जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार दुबारा बनेगी. उन्होंने कहा कि न कोल्हान और न ही संताल में भाजपा को दिया तक जलाने वाला नहीं होगा.

Eciभाजपा की बोली बोल रही है

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की बोली बोल रही है. चुनाव आयुक्त भाजपा नेताओं को आदर्श आचार संहिता का जमकर उल्लंघन करने के लिए पूरी छूट दी हुई है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के लिए ईसीआईने गांधी जी के तीनों वचन को बदल दिया है. ईसीआईभाजपा की बुराई मत देखो,मत सुनो और मत कहो करने लगी है.

पीएम का उड़ान खराबी पर उठाई सवाल

बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम मना कर वापस देवघर एयरपोर्ट आये थे. यहां से पीएम अपना विशेष विमान से दिल्ली रवाना होने वाले थे. लेकिन उनके विमान में आयी खराबी के कारण पीएम को घंटो एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा. बाद में दिल्ली से दूसरी विमान आयी तब यहाँ से वे उड़ान भरे. पीएम के विमान में आई खराबी पर झामुमो प्रवक्ता सुप्रिया भट्टाचार्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि जान बूझकर पीएम यहाँ से उड़ान नहीं भरे. क्योंकि क्षेत्र में राहुल गांधी,कल्पना सोरेन इत्यादि नेताओं की जनसभा थी. जहाँ से दूसरे क्षेत्र में जाना था. नो फ्लाई जोन के कारण इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक का उड़ान नहीं भरने देने के कारण भाजपा ने राजनीति कर दी. सुप्रियो ने बताया कि पीएम का विमान एयरफोर्स का है और इसमें टेक्निकल लोग भी रहते हैं. इसके बाबजूद विमान का खराब होना सोची समझी साजिश है. पीएम के विमान की उड़ान भरने के बाद अन्य नेताओं की उड़ान भर पाई.