देवघर में श्रद्धालुओं का प्रशासन के खिलाफ आक्रोश : बासुकीनाथ जाने वाले शिवभक्त ने कहा, नहीं मिल रही वाहनों की सुविधा
देवघर : बाबा नगरीदेवघर में तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं देवघर से बासुकीनाथ जाने वाले बम बस और अन्य वाहनों की सुविधा नहीं मिलने की वजह से बस स्टैंड पर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का आरोप है कि प्रशासन द्वारा आने जाने के लिए वाहन की सुविधा नहीं मुहैया कराई जा रही है.
दरअसल जिले के ऑटो चालकों और छोटे वाहन चालकों ने जिला प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अपनी गाड़ियों को बंद कर दिया है. इस वजह से लोगों को वहां कहीं आने जाने में काफी असुविधा हो रही है. इस वजह से टेंपो और टोटो से जाने वाले श्रद्धालु परेशान हैं. श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया है कि यदि टेंपो और टोटो की सुविधा नहीं मिलेगी तो लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु बासुकीनाथ तक कैसे पहुंच पाएंगे.
श्रद्धालुओं ने कहा है कि हमलोग सुबह से ही बासुकीनाथ जाने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई गाड़ी नहीं मिल रही है. सिर्फ बसें चल रही है. लेकिन लोगों की भीड़ की वजह से बसों की संख्या कम पड़ गई है.
वहीं अपने गाड़ियों को बंद करने को लेकर ऑटो चालकों ने बताया कि प्रशासन की मनमानी की वजह से उन्होंने अपने गाड़ियों को बंद किया है. 1 साल के इंतजार के बाद उन्हें मौका मिलता है कि वह कुछ पैसा कमा सके. लेकिन प्रशासन जिस तरह से उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही है, इससे कहीं ना कहीं ऑटो चालक परेशान हैं.
ऑटो चालकों ने कहा कि यह बंदी प्रशासन और बस एसोसिएशन के खिलाफ किया गया है. क्योंकि ऑटो चालक के पेट पर लात मारने का काम किया जा रहा है. फिलहाल बस स्टैंड के पास हजारों की संख्या में बम गाड़ियों के इंतजार में खड़े हैं ताकि वह समय पर बासुकीनाथ पहुंच सके.