देवघर में शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर बरसे : कहा-यहां के जमीन और महिलाओं के साथ लगातार किया जा रहा अत्याचार

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai shivraj singh chauhan ne hemant sarkaar per barse deoghar mai shivraj singh chauhan ne hemant sarkaar per barse

देवघर:भाजपा झारखण्ड प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को देवघर स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज काफी पवित्र दिन है. आज भगवान बिरसा मुंडा की जन्मदिन है. विरसा मुंडा ने माटी बेटी और रोटी की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए. आज झारखण्ड की माटी बेटी और रोटी खतरे में है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यह दाव पर लगी हुई है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान पर कहा कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो घुसपैठियों को साढ़े चार सौ में गैस सिलेंडर देंगे, यह कांग्रेस प्रभारी का बक्तव्य है. इससे यह क्लियर हो गया है कि झारखण्ड में घुसपैठिए हैं और यह सब इनके वोट बैंक हैं. वे मानते हैं घुसपैठिये उनके वोटर हैं. इसलिए उन्हें ये संरक्षण देते हैं. वहीं एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि ख़ुफ़िया विभाग की लेटर जिला के सभी उपायुक्त को दिया गया है जिसमें यह सूचना है कि यहां के मदरसों में घुसपेठिये हैं,उन्हें पनाह दिया जाता है फ़िर भी उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत वोटर बनाया जा रहा है. यह अवैध घुसपैठिये कांग्रेस,जेएमएम और राजद के दिमाग में घुस गए हैं.

वहीं शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके लोगों ने घुसपैठियो के विषय में एक शब्द नहीं बोलते हैं. कोई खण्ड़न नहीं करता है? यहां के जमीन और महिलाओं के साथ लगातार उनके द्वारा अत्याचार किया जा रहा है. जमीनों को हथियाया जा रहा है. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज संताल परगना की डेमोग्राफी देखिए आज इनकी सँख्या 44 प्रतिशत से घट कर 24 प्रतिशत रह गया है. यह बहुत ही भयावह स्थिति है. पहाड़िया जाति खत्म हो रहा है. आज इनके जमीन और घरों को हड़पा जा रहा है. बंगलादेशियों को जमाय का दर्जा दिया जा रहा है, इसे रोकना होगा. हमारी सरकार बनी तो हम इन लोगों को बाहर निकालेंगे और हड़पी गयी जमीनों को वापस करवाएंगे. यहां लव जिहाद जैसे मामले बराबर सामने आ रहा है. झारखण्ड की माटी बेटी और रोटी को बचाना है तो भाजपा की सरकार बनायें. कांग्रेस का इतिहास ही रहा है जिनसे देश को खतरा है. कांग्रेस को उनसे दोस्ती है. ऐसे लोग कैसे देशभक्त हो सकते हैं. ये लोग तो धारा 370 हटाने में तुले हुए हैं. आज कांग्रेस,राजद,जेएमएम जैसे पार्टियों से बचना है. अभी नहीं तो कभी नहीं.