देवघर में बड़ा हादसा : अनियंत्रित बोलेरो सिकटिया बराज के केनाल में गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai bada hadsa deoghar mai bada hadsa

देवघर : बड़ी खबर देवघर से जहां चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया बराज के कैनाल में अनियंत्रित बोलेरो गिरने से वाहन में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.



घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया बराज कैनल में चितरा से गिरिडीह जा रहे बोलेरो वाहन गिरने से वाहन में सवार एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. मरने वालों में पति-पत्नी, एक दुधमुंहा बच्चा और 1 साल का बच्चा और एक युवक शामिल है. जानकारी के मुताबिक यह सभी चित्तरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव की मनोज चौधरी के बेटी दामाद, नाती नातिन और चालक उक्त वाहन में सवार थे. सभी वाहन में सवार होकर गिरिडीह के साखो बांसडीह जा रहे थे.


बताया जा रहा है कि आज सुबह वह गिरिडीह के लिए निकले थे. आशंका जतायी जारी है कि बाहन अनियंत्रित होकर केनाल में जा गिरा और वाहन का दरवाजा नहीं खुल सका और जब सुबह-सुबह ग्रामीण की नजर पड़ी तब ग्रामीणों ने सभी को वहां किनारे लगाया.