Bihar : कोसी क्षेत्र में मेट्रो और सुपौल में नए एयरपोर्ट की मांग, युवा कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
 Demand for metro in Kosi region and new airport in Supaul  Demand for metro in Kosi region and new airport in Supaul

SUPAUL :सुपौल समाहरणालय (कलेक्ट्रेट) गेट के पास युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने दो सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा है। उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र की जनता लंबे समय से जाम और बाढ़ के कारण आवागमन में कठिनाई का सामना कर रही है। इसका स्थायी समाधान मेट्रो रेल नेटवर्क का विस्तार और सुपौल सहित पूरे कोसी क्षेत्र को एक मेट्रो सिटी के रूप में विकसित करके किया जा सकता है। यह कदम कोसी क्षेत्र के विकास के लिए बेहद जरूरी है।

इसके अलावे उन्होंने कहा कि सुपौल जिले के वीरपुर अनुमंडल में पहले से मौजूद हवाई अड्डा केवल सरकारी उपयोग तक सीमित है। उन्होंने मांग की कि या तो सुपौल में एक नया हवाई अड्डा बनाया जाए या सहरसा के हवाई अड्डे को जनता के लिए सुचारू रूप से चालू किया जाए।

उन्होंने कहा कि यदि इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। यह आंदोलन कोसी क्षेत्र के समग्र विकास और जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक है। केंद्र और राज्य सरकार से अपील की गई कि जनता के हित को प्राथमिकता देते हुए इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लें। मौके पर कई कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोग मौजूद थे।