दीपावली आज : राजधानी रांची समेत कई स्थानों पर आज शाम मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की होगी पूजा

Edited By:  |
deepawali aaj deepawali aaj

रांची: राजधानी रांची समेत देशभर में आज दीपों का त्योहार दीवाली मनाया जा रहा है. हर वर्ष की भांति इस बार भी यह त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जा रहा है. अमावस्या की तिथि गुरुवार को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरु होगी, जो 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में यह त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या तिथि पर प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. 1 नवंबर को प्रदोष काल में अमावस्या तिथि बहुत कम समय तक रहेगी. ऐसे में मां लक्ष्मी की पूजा का समय नहीं मिल पायेगा. वहीं गुरुवार को प्रदोष काल और अर्द्धरात्रि दोनों में अमावस्या की तिथि रहेगी. इस वजह से दीपावली गुरुवार को ही मनाना उचित होगा.

दीवाली की शाम खासतौर से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दीवाली पर मां लक्ष्मी का साधक के घर में आगमन होता है. ऐसे में भक्त पूजन के दौरान मां लक्ष्मी को उनकी प्रिय चीजें जैसे कमल का फूल शंख मिश्री और नारियल आदि अर्पित कर उनकी विशेष कृपा के पात्र बन सकते हैं. आज के दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए बहुत ही खास माना गया है. ऐसे में दीवाली पूजन का पूर्ण फल प्राप्त करने के लिए मां लक्ष्मी की आरती का पाठ भी जरुर करना चाहिए.

दीपावली सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. दीपों का पर्व दीवाली भगवान राम के अयोध्या लौटने कीखुशी में मनाया जाता है. दीपावली पर प्रदोष काल में पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से सालों भर सुख और समृद्धि बनी रहती है. यह भी कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से मां बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाये रखती हैं. इस दिन मुख्य रुप से मां लक्ष्मी, भगवान गणेश , मां सरस्वती और मां काली की पूजा होती है.