दीपक सिंह हत्याकांड का उद्भेदन : हजारीबाग पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
deepak singh hatyakand ka udbhedan deepak singh hatyakand ka udbhedan

हजारीबाग: बड़ी खबर हजारीबाग से है जहां पुलिस ने दीपक सिंह हत्या मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपी युवकों को धर दबोचा है. पुलिस ने 5 दिसंबर को बड़कागांव थाना क्षेत्र के गिद्दी के साधु कुटिया के पास से दीपक का शव बरामद किया था.

बताया जा रहा है कि दीपक सिंह की हत्या आपसी विवाद और पैसे के लेनदेन के कारण हुई. हत्या का षड्यंत्र जेल में बंद मिलन तुरी ने रची थी. इन दिनों हजारीबाग विभिन्न हत्या मामले को लेकर पूरे राज्य भर में सुर्खियों में है.5दिसंबर को हजारीबाग पुलिस ने बड़कागांव थाना अंतर्गत गिद्दी के साधु कुटिया के पास से दीपक सिंह का शव बरामद किया था. दीपक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का उद्भेदन करते हुए हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि संतोष कुमार उर्फ होरिल भुईयां और यूरबी कुरमाली उर्फ अभिराज को गिरफ्तार किया गया है. इसने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. एसपी ने कहा कि दीपक सिंह की हत्या हजारीबाग जेल में बंद मिलन तुरी ने रची थी. मिलन तुरी और दीपक सिंह का आपसी विवाद और पैसे के लेनदेन के कारण यह घटना हुई है. संतोष कुमार उर्फ होरिल भुईयां और यूरबी कुरमाली उर्फ अभिराज ने घटना को अंजाम दिया. हत्या को अंजाम देने के लिए₹25000मिलन तुरी ने यूरबी करमाली को भेजा था. इसमें17000रुपये संतोष कुमार को दिया. संतोष कुमार के पास से मृतक दीपक सिंह का मोबाइल और हत्या के बदले17000में से बचा हुआ16300बरामद किया गया. आरोपी संतोष कुमार के निशानदेही पर घटना को अंजाम में दिया गया हथियार भी बरामद किया गया है.